ऊना (हिमाचल प्रदेश )
15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ऊना के मैदान में बडे हर्षोल्लास से किया जाएगा। समारोह में मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा पुलिस,
एनसीसी, एनएसएस और गाइड एवं स्काउटस की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के सफल आयोजन को लेकर
आज उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बचत भवन ऊना में बैठक का अयोजन किया गया। उपायुक्त ने समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागों से अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करते हुए कार्य करने का आहवान किया।
साथ ही जिला के सभी विभागाध्यक्षों को समारोह में शामिल होने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने हिमाचल दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी सहित विभिन्न विभागों अधिकारी एवं स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 




