Himachal Pradesh खबरों से खबर
उपायुक्त राघव शर्मा ने 4 फरवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के ऊना प्रवास को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बंगाणा उप-मण्डल के गांव गैहरा धनेट, जहां मुख्यमंत्री अटल आदर्श विद्यालय की
आधारशिला रखेंगे, में जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरान्त डीसी ने बरनोह गांव में मुर्राह भैंस प्रजनन फार्म एवं क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर भी तैयारियों को जांचा। इस दौरान एसडीएम बंगाणा विकास शर्मा भी साथ रहे। इससे पहले डीसी ने झलेड़ा पुलिस ग्राउंड में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती स्वराज सम्मेलन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इस दौरान एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा उनके साथ उपस्थित रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/उपायुक्त-ने-लिया-सीएम-दौर/