Himachal Pradesh खबरों से खबर
आज विकास खण्ड रैत में उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने रैत खंड में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना कार्यक्रम और सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना को चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पारम्परिक आर्ट एंड क्राफ्ट में जो लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं उनको इकट्ठा कर उनके माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि न सिर्फ लोगों को रोजगार के अवसर मिले अपितु हमारे पारम्परिक आर्ट
एंड क्राफ्ट को सरंक्षित भी किया जा सके । उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से पारम्परिक आर्ट एंड क्राफ्ट को और अधिक लुभावना तथा आकर्षित भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न विकास खण्डों में इस दिशा में अलग-अलग तरह के बढ़िया कार्य किये जा रहे हैं। रैत विकास खण्ड द्वारा सृजन कार्यक्रम शुरु किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के साथ-साथ नैशनल रूरल लाईवलीहुड मिशन और निजी तौर पर अच्छे काम करने वालों को इकट्ठा किया गया है और उनके माध्यम से
लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में काँगड़ा शैली, थंका शैली, बशैली शैली, गुलेर शैली तथा ब्लैक पोटरी के अन्तर्गत पांच-पांच लोगों को छः महीने प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग भी इस प्रशिक्षण में अपनी रुचि दिखा रहे हैं और इसके प्रोडक्ट भी इतने बढ़िया बनाए जा रहे हैं कि उनकी मार्किटिंग करना भी आसान होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला
प्रशासन की यह कोशिश रहेगी कि इन योजनाओं के माध्यम से अच्छे और बढ़िया उत्पाद बनें ताकि जिला स्तर पर एक स्थान निर्धारित कर उसे बेचा जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोडक्ट के लिए एक वेबसाइट भी बनाई जाए ताकि लोग ऑनलाइन काँगड़ा के सामान को क्रय कर सकें। उन्होंने कहा कोरोना के इस समय में अगर हम कहीं भी रोजगार सृजन कर सके तो यह एक सार्थक पहल होगी। उपायुक्त ने इस कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामान बनाने वालों से मुलाकात भी की और उनकी कला की सराहना करते हुए अपने विचार भी उनसे सांझा किए। इससे पूर्व उपायुक्त ने इस कार्यक्रम में प्रदर्शित विभिन्न पेंटिंग्स, बाँस के समान व क्लॉथ पेंटिंग्स का बड़ी बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बीडीओ रैत को कहा कि पेंटिंग्स या अन्य सामान के बारे लिखित जानकारी भी उस पर उकेरी हो ताकि उसके बारे में सहजता से पता चल सके ।ब्लॉक में पहुंचने पर बीडीओ रैत लतिका सहजपाल ने उपायुक्त का स्वागत किया व इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, बीडीसी चेयरमैन विजय कुमार तथा विकास खण्ड रैत के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/उपायुक्त-ने-किया-रैत-खंड-म/