ऊना (हिमाचल प्रदेश )
उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने आज कोटला खुर्द में कुष्ठ रोगियों के लिए बनाए जा रहे प्री फैब्रिकेटेड भवन का निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति बारे जानकारी हासिल की। उन्होने बताया कि मार्च, 2019 तक इस निर्माण कार्य को पूर्ण कर 20 परिवारों को आशियाना मुहैया करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि लगभग 45 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए जा रहे इस प्री फैब्रिकेटेड भवन में 20 परिवारों के लिए 20 कमरे
तथा 4-4 बाथरूम व शौचालय की सुविधा होगी। उन्होने कहा कि लगभग अढ़ाई कनाल भूमि कुष्ठ आश्रम के निर्माण को सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को हस्तांतरित की है ताकि कुष्ठ रोगियों के इन
20 परिवारों को छत मुहैया करवाई जा सके। गौरतलब है कि मलाहत में पुराने कुष्ठ आश्रम के टूटने के कारण 20 परिवार बेघर हो गए थे, लेकिन जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से कोटला खुर्द में न
केवल कुष्ठ आश्रम के लिए जमीन उपलब्ध करवाई गई है बल्कि एक छत भी जल्द नसीब हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा अब जल्द ही कुष्ठ रोगियों के परिवारों को बेहतरीन आशियाना उपलब्ध हो जाएगा।
इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अमित शर्मा भी उपस्थित थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/उपायुक्त-ने-किया-कुष्ठ-आश/