Himachal Pradesh खबरों से खबर
7 फरवरी को काले दिवस के रूप में उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा ने कई लोगों के घरों में सन्नाटा पसार दिया। इस घटना के बाद से लापता पालमपुर के राकेश कुमार का शव रविवार दोपहर राहत और बचाव टीम को मिल गया। पंचायत नच्छीर के राकेश कुमार ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में बतौर साइट मैनेजर तैनात थे। शव मिलते ही उनके परिजनों की उम्मीद टूट गई। राकेश के परिवार के लोग पिछले एक सप्ताह से चमोली में ही थे।
सोमवार को राकेश का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। चमोली त्रासदी के बाद से हिमाचल प्रदेश के दस लोग लापता थे, जिनमें से अभी तक मंडी निवासी ही सकुशल निकल सके हैं। अभी भी लापता आठ युवकों के परिवार वाले चिंतित हैं। उधर राकेश कुमार का शव मिलने के बाद उनकी माता मचलो और पत्नी अनीता बेसुध हैं। राकेश कुमार नवंबर, 2020 के बाद घर नहीं आए थे। प्रदेश सरकार ने शव लाने की कवायद शुरू कर दी है। ऋषि गंगा बैराज साइट पर बचाव टीम ने उनका शव मलबे के नीचे से बरामद किया। जोशीमठ में मौजूद परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। निदेशक आपदा एवं प्रबंधन सुदेश कुमार मोख्टा ने बताया कि एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा चमोली के जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर शव पालमपुर भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके साथ ही परिवार को तत्काल राहत भी प्रदान की जा रही है, जबकि उत्तराखंड प्रशासन पीड़ित परिवार के बैंक खाते में मुआवजा राशि जमा कराएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/उत्तराखंड-चमोली-हादसा-घर/