Himachal Pradesh खबरों से खबर
चमोली जिले में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। इसी घटना में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर उपमंडल का युवक भी लापता है।
सोमवार को भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऋषिगंगा पर बने करीब 13 मेगावाट के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में बौहल गांव का 33 वर्षीय राकेश कपूर बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत है। राकेश पालमपुर उपमंडल के तहत बंदला के साथ लगती पंचायत नछीर के बौहल गांव का रहने वाला है। उनके पिता का देहांत हो चुका है व उसके पांच भाई हैं। परिवार में पत्नी व दो साल का बच्चा है। युवक के रिश्तेदार सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता रत्न चंद कपूर ने बताया कि हादसे के बाद से राकेश के बारे में कोई सूचना नहीं है। परिवार राकेश की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। बंदला व नछीर में रहने वाले सगे-संबंधी उसकी कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/उत्तराखंड-के-चमोली-जिले-म/