ऊना (हिमाचल प्रदेश)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ऊना, हरोली तथा अंब में स्थापित ईवीएम
स्ट्रांग रूम का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने
बताया कि 28 मार्च को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम की रैंडोमाइजेशन कर इन्हे विधानसभा
क्षेत्रवार आवंटित किया जाएगा। उन्होने बताया कि ईवीएम को रखने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम का
आज उन्होने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार, एसडीएम
हरोली गौरव चौधरी, एसडीएम अंब एस तोरूल, तहसीलदार निर्वाचन राजेश डोगरा, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





