Himachal Pradesh खबरों से खबर
भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में देशभर के 111 शहरों
की रैंकिंग जारी की है। दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में बंगलुरु को देशभर में पहला स्थान मिला है। दस लाख से कम आबादी वाले शहरों की में सूची में भुवनेश्वर दूसरे और सिलवासा तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि केंद्रीय शहरी और आवास मंत्रालय की ओर से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ सूची 2018 में शिमला देश के 111 शहरों में से 92वें स्थान पर रहा था। शिमला को 100 में से मात्र 27.32 अंक मिले थे। इसमें राजधानी शिमला के 35.34 वर्ग किमी क्षेत्र को शामिल किया गया था। दस लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग में राजधानी शिमला को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में देशभर में पहला स्थान मिला है। देश में रहने के लिहाज से छोटे शहरों में शिमला सबसे बेहतर शहर है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ईज-ऑफ-लिविंग-इंडेक्स-में-द/