Himachal Pradesh खबरों से खबर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी दी है कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुमोदन
के उपरांत जिला के विधान सभा क्षेत्र 7-इंदौरा, 15-नगरोटा तथा 20-बैजनाथ के मतदान केन्द्रों की सूचियों को वर्तमान मतदान केन्द्र की जर्जर स्थिति अथवा बेहतर मूलभूत सुविधाओं के कारण अपडेट किया गया है। उन्होंने बताया कि अपडेट की गई सूूची उनके कार्यालय और सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगीं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/इंदौरा-नगरोटा-व-बैजनाथ-के/