Himachal Pradesh खबरों से खबर
अम्ब उपमण्डल के अंतर्गत आलोह वन विहार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त
ऊना राघव शर्मा ने जिला वन अधिकारी मृत्युंजय माधव, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम अंब मनेश यादव व बीडीओ अभिषेक मित्तल सहित इसका निरीक्षण किया। उपायुक्त ने आलोह वन विहार के जीणोद्धार पर अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा की तथा शीघ्र ही इसके सुधारीकरण के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि इस वन विहार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए पर्यटन की संभावनाएं तलाश कर कार्ययोजना तैयार करने के लिए चर्चा की जाए।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/आलोह-वन-विहार-में-पर्यटन-व/