Himachal Pradesh खबरों से खबर
मंगलवार को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है,
जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। आने वाले दिनों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है। वहीं हिम व आवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) मनाली ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसके बाद कुल्लू और लाहुल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/आगामी-दिनों-में-धूप-खिलने/