Himachal Pradesh खबरों से खबर
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 और 22 फरवरी को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर
और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी जिलों में 23 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। शुक्रवार और शनिवार को पूरे प्रदेश में धूप खिलने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में गुरुवार को मौसम ने कई रंग दिखाए। रोहतांग समेत मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। पालमपुर में बारिश, कुल्लू की तीर्थन घाटी में बारिश के साथ अंधड़ चला और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ मौसम साफ रहा। गुरुवार दोपहर बाद जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम के करवट बदलते ही हल्के बादल छाने से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हुई।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/आगामी-दिनों-में-कैसा-रहेग-4/