Himachal Pradesh खबरों से खबर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आगामी पांच दिन
मौसम खराब रहेगा। प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, मंडी और शिमला में 16 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 मार्च से प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में बारिश और तूफान आने की चेतावनी जारी की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/अलर्ट-आगामी-दिनों-में-सता/