Dehra/Himachal Pradesh खबरों से खबर
राष्ट्रीय आयुष मिशन के सोजन्य से आयुष विभाग उपमंडल देहरा द्वारा 20 फरवरी 2021 को राजकीय
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र अम्ब पठियार में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। उपमंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी देहरा डाॅ. बृजनंदन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में अर्श भगदर रोग विशेषज्ञ, पंचकर्म विशेषज्ञ, बालरोग विशेषज्ञ, मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ व अन्य सभी प्रकार के रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का उपचार करेंगे व निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। डाॅ. शर्मा ने जानाकारी देते हुए बताया कि राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष व ज्वालामुखी के विधायक रमेश चन्द धवाला मुख्यातिथि के रूप में इस शिविर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक मात्रा में आकर इस शिविर का लाभ उठाएं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/अम्ब-पठियार-ज्वालाजी-में/