Himachal Pradesh खबरों से खबर
घरेलू उपभोक्ताओं को इस महीने गैस सिलिंडर लेने के लिए 866 रुपये चुकाने पड़ेंगे। प्रदेश में 11 दिनों
के भीतर रसोई गैस सिलिंडर 75 रुपये महंगा हो गया है। एक फरवरी को रसोई गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय हुआ था। गैस कंपनियों ने चार फरवरी को 25 रुपये जबकि सोमवार को 50 रुपये और बढ़ा दिए हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 31 रुपये लौटाए जाएंगे। बीते कई माह से रसोई गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने के बावजूद सब्सिडी की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। गैस कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर से ही सब्सिडी तय होती है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/अब-रसोई-में-खाना-बनाना-हुआ/