Himachal Pradesh खबरों से खबर
इंडियन ऑयल द्वारा ग्राहकों की सुविधा प्रदान करने हेतु देशभर में इंडेन एलपीजी रिफिल की बुकिंग करवाने के लिए एक कॉमन
नंबर शुरू किया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि अब देशभर में 77189-55555 नंबर पर कॉल करके इंडेन एलपीजी रिफिल की बुकिंग करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह सेवा सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि एसएमएस और आईवीआरएस के माध्यम से एलपीजी रिफिल बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इंडेन एलपीजी रिफिलिंग बुकिंग के लिए विभिन्न टेलीकॉम सर्किल के लिए जारी अन्य फोन नंबरों को 31 अक्टूबर को बंद कर दिया जाएगा और उक्त नंबर ही अब कॉमन नंबर होगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/अब-इंडेन-रसोई-गैस-की-बुकिं/