Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोरोना संकट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षक और प्रिंसिपल आगामी आदेशों तक अपने स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे। कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर ये निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कई जगह शिक्षण
संस्थान खुल गए हैं और कई जगह आने वाले दिनों में खोले जाने हैं। सभी शिक्षक और प्रिंसिपल अपने स्टेशन छोड़कर अन्य स्थानों पर न जाएं। शिक्षकों को अपने स्टेशन में रहकर ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई करवानी है। उच्च शिक्षा निदेशालय को शिकायतें मिली हैं कि कई शिक्षक, प्रिंसिपल और जिला उपनिदेशक अपने स्टेशन छोड़कर अन्य स्थानों पर गए हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने शनिवार को एक पत्र जारी कर सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूल और कॉलेजों की सही तरीके से सैनिटाइजेशन करने के निर्देश भी दिए हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/अपने-स्टेशन-में-रहकर-ऑनला/