Kangra/Himachal Pradesh खबरों से खबर
समाज मे महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान की भूमिका में सामने आ रही हैं।ऐसे में महिलाओं का देश की आर्मी,पुलिस फोर्स,पायलट या फिर
कुछ ऐसा ही जज्बा देखने को मिल रहा है ऐसे में एक उदाहरण आज हमारे सामने काँगड़ा के छोटे से गाँव सिल्ह की सपना ठाकुर में देखने को मिला सपना में ट्रांसपोर्ट की बस चालक बनने का जुनून है। इस हेतु इन्होंने बस और अन्य बड़े वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। बस चलाने के प्रशिक्षण के बाद आज इन्हें एसडीएम धनबीर ठाकुर द्वारा सफल ड्राइविंग टेस्ट के उपरांत बड़े वाहन चलाने के लाइसेंस के लिए
अनुमति प्रदान की गई ।अपना परीक्षण लेने के बाद सपना ने बताया कि महिलाएं अगर चांद तक पहुंच गई और मैने अगर सिर्फ अपनी सेवाएं एचआरटीसी को समर्पित करने की सोची है तो यह महज एक शुरुआत है उन्होंने बताया कि वह भविष्य को ले कर इसी तरह आगे बढ़ना चाहती है उधर एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि हर्ष का विषय है कि हमारे प्रदेश की महिलाएं भी कुछ कर गुजरने की चाहत रखती है हैवी ड्यूटी वाहन चलाने का सपना जो सपना ठाकुर देख रही है यह उस के जीवन और प्रदेश व देश की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/अपने-सपने-के-जनून-में-हिमा/