Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
विकास खण्ड सुंदरनगर में पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार मिशन कार्यकम और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया गया। जिसकी अधयक्षता विकास खण्ड अधिकारी सुरेंदर ठाकुर ने की । इस प्रशिक्षण शिवर में 120 स्वयं सहायता समूह के प्रधान व सचिव ने भाग लिया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संकाय ट्रेनर हरीश कुमार ने बताया कि या प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओ के उथान के लिए है। जिसके तहत 60 प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन
करता है। जिससे महिलाएँ अपना व्यावसाय शुरू कर के आत्मनिर्भर हो सकती है। ये सारे प्रशिक्षण समूह की महिलाओ को निशुल्क प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्षेत्र समन्वयक किशोरी लाल , करो अरुणा शर्मा और बीएलएम कुमारी अंजु ठाकुर ने भाग लिया। एनआरएलएम में समूह की महिलाएं को 2500 रुपए स्टार्टअप फंड और 15000 रुपए रिवलविंग फंड दिया जाता है और ग्राम सगठन को 45000 रुपए स्टार्टअप फंड ,300000 लाख तक का समुदायक निवेश फंड दिया जाता है ताकि समूह की महिलाये आत्म निर्भर बन सके। यह जानकारी एरिया कोऑर्डिनेटर किशोरीलाल ने दी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/अपना-व्यवसाय-शुरू-कर-आत्म/