धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने दरंग पंचायत में बीडियो कॉफ्रसिंग के माध्यम से राज्य के धर्मपुर, करसोग तथा ठियोग में आयुष द्वारा अनीमिया की रोकथाम परियोजना तथा आशा/एएनएम हेतु
प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजना के प्रथम चरण मंडी, कांगड़ा तथा सोलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आशा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आशा वर्करों द्वारा आयूष पद्धति से स्वस्थ जीवन शैली व रोगों से
बचाव की जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे अच्छा कार्य एक आशा कार्यकर्ता एन एम ही कर सकती हैं क्योंकि वह ग्रामीण स्तर पर हर परिवार व व्यक्ति विशेष से जुड़ी रहती हैं।वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने आयुर्वेद विभाग का बजट 288 करोड़ रुपये किया है । उन्होंने कहा कि आशा व एएनएम जनसामान्य को आयुर्वैंद के माध्यम से रोगमुक्त बनाने का अभियान शुरू करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने करसोग के विधायक हीरा लाल, उपायुक्त सोलन विनोद कुमार, ठियोग में संदीप भटनागर
व धर्मपुर में डॉ0 राखी सिंह एवं आशावर्करों से सीधी बातचीत की। इस अवसर पर 130 आशा वर्करों ने भाग लिया।स्वास्थ्य मंत्री ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों की तारीफ की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गुरदर्शन गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने दरंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से 3 पंचायतों के 5000 लोग लाभान्वित होंगे। परमार ने कहा कि प्रदेश में लोगों को 2729 स्वास्थ्य संस्थानों के
बड़े नेटवर्क के माध्यम से घरद्वार के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक नई योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिनसे आम जनता को लाभ पहुंच रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने दरंग व अक्षैणा में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 701 पात्र लाभार्थियों को मुफत गैस कनेक्शन वितरित किये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से जहां गृहणियों की रसोई धुआं मुक्त हुर्ह है वहीं उन्हें चूल्हे के धुएं से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को लगभग 3500 रुपये मूल्य का पैकेज-जिसमें नया गैस कनेक्शन, जमा राशि, चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर,
रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप व नीली पुस्तिका शामिल है, मुफ्त प्रदान किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने परौर में अटल आदर्श विद्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने 21 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 5 लाख 33 हजार 6सौ रुपये के चेक वितरित किये।
स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलह में बेहतर प्रबंधन के लिये एक लाख रुपए का चेक दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने अक्षैणा व दरंग में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभाग के
अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी, स्वास्थ्य मंत्री की धर्मपत्नी शर्मिला परमार, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा मंडलाध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, एस डी एम धीरा संजय शर्मा, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसन्द, डॉ अरुण चंदन, अधीक्षण अभियंता आईपीएच एलएस ठाकुर, अधिशाषी, अधिशाषी अभियंता आईपीएच अनिल पुरी , सुरिंदर ठाकुर,अधिशासी अभियंता आ
ईपीएच संजय ठाकुर, बीडीओ भवारना केएस राणा, प्रधान गौरी शंकर मंदिर अक्षैणा पदम सिंह परमार, रमेश परमार, कुलविंदर परमार, ओमप्रकाश परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।











